MP CM Ladli Behna Yojana Status – Check Application / Payment Status Online

Madhya Pradesh government has started the process of checking MP CM Ladli Behna Yojana Status online at cmladlibahna.mp.gov.in. Any women who had applied earlier can now check status of their application as well as their payment. In this article we will describe the complete process of checking MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Status (Application / Payment) through online mode, so read it till the end.

Also Read: How to Check MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana List

MP CM Ladli Behna Yojana Status Check Online

STEP 1: First of all, visit the official website https://cmladlibahna.mp.gov.in/

cmladlibahna MP Gov In Portal
cmladlibahna MP Gov In Portal

STEP 2: At the homepage, click at “आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि” link.
STEP 3: Direct link – https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx
STEP 4: Upon clicking the link, the page to check CM Ladli Bahna Yojana MP Gov In Application / Payment Status will appear as shown below:-
MP CM Ladli Behna Yojana Application / Payment Status
MP CM Ladli Behna Yojana Application / Payment Status

STEP 5: At the opened page, you can enter “ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.”, “कैप्चा” and then click “खोजें” button. Then the page showing Mukhyamantri Ladli Behna Yojana status will get displayed on your screen.

Eligibility Criteria for MP CM Ladli Behna Yojana

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो।

CM said “वे सभी बहनें, जिनका परिवार आयकर नहीं देता है और जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि महिला पहले से भी किसी योजना से लाभान्वित है, तो भी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा”. प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जायेगा। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Exclusion (अपात्रता)

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

List of Documents Required for Ladli Bahna Yojana MP

इस योजना का लाभ लेने के लिए निमिन्लिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी:-

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. – समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड – UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
  • मोबाइल नंबर – समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

Also Read: Ladli Behna Awas Yojana List

Step by Step Apply Process for Ladli Behen Yojana

  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
  • कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जायेगा

Objectives of CM Ladli Bahan Yojana in MP State

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना,
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना,
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

Need for MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana

सहभागिता दर में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत जहां 57.7 प्रतिशत पुरूष भागीदारी है वही मात्र 23.3 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 55.9 प्रतिशत पुरूषों के विरूद्ध केवल 13.6 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी रही है। इससे स्पष्ट है कि महिलाओं की श्रम में भागीदारी पुरूषों की अपेक्षा कम है जो उनकी आर्थिक स्वावलम्बन की स्थिति को प्रभावित करता है।

उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में “मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना” लागू किये जाने की घोषणा की। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपए महिलाओं को दिए जायेगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

Overview of CM Ladli Bahna Yojana in MP

Name of Scheme CM Ladli Behna Yojana
in Hindi मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना
State Name Madhya Pradesh
Beneficiary Women irrespective of their caste, religion
Launched By Initially started by Former CM Shivraj Singh Chouhan but continuing in Present CM Mohan Yadav led MP Government
Date of Announcement / Launch Announced on 28 January 2023 and launched on 5 March 2023
Benefit Rs. 1250 per month (Rs. 15000 per annum)
Allocation in MP Budget 2023-24 Rs. 8000 crore

MP CM Ladli Behna Yojana Helpdesk

  • Email ID: ladlibahna.wcd@mp.gov.in
  • हेल्प डेस्क नं: 0755-2700800

You can check official link for CM ladli bahana yojana – https://cmhelpline.mp.gov.in/Schmedetail.aspx?Schemeid=964

Leave a Comment